राजस्थान के करंट अफेयर्स जीके
-
अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री तथा सचिन पायलट ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
विधानसभा चुनावों में राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं. यहां 74.21 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई जो कि पिछले चुनाव की तुलना में करीब एक प्रतिशत कम है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राजस्थान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
राजस्‍थान विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी सत्‍ता में लौट रही है. राजस्थान में बीजेपी की हार के बाद वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.बायोफ्यूल नीति को लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना
बायोफ्यूल नीति के तहत इसके उपयोग के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं तैलीय बीजों का उत्पादन बढाने के साथ उसके फायदों व मार्केटिग व्यवस्था के व्यापक प्रचार-प्रसार जोर दिया जाएगा.राजस्थान सरकार ने 62 लाख बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आरंभ की
राजस्थान सरकार द्वारा शुरु की गई अन्नपूर्णा दुग्ध योजना में राजस्थान के विद्यालयों एवं मदरसों में पढ़ने वाले 62 लाख बच्चों को मध्याहन भोजन के दौरान दूध भी दिया जायेगा.राजस्थान दिवस 30 मार्च 2018 को मनाया गया
राजस्थान स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को मनाया जाता है. 30 मार्च 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है.
राजस्थान में 12 वर्ष से कम उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी
राजस्थान में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को देखते हुए यह विधेयक पारित किया गया. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट भाषण के दौरान घोषणा की थी कि बच्चियों से रेप करने के आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने का प्रावधान किया जाएगा.जयपुर का गांधीनगर बना देश का पहला ‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन
इस रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर इंजीनियर, टिकट चेकर, पॉइंट्स मैन, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, गेटमैन, फ्लैग इंडिकेटर समेत सभी तरह के पदों पर महिलाएं काम करेंगी.राजस्थान बजट 2018: जल संकट दूर करने हेतु 37,000 करोड़ रुपये का आवंटन
राजस्थान बजट 2018-19 में विभिन्न लोकलुभावन घोषणाएं की गयी हैं. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए ‘यूथ आइकन स्कीम’ लागू की जाएगी.प्रसिद्ध ऊंट महोत्सव का बीकानेर में समापन
बीकानेर ऊंट महोत्सव वार्षिक मेला है, जो इस रेगिस्तानी जहाज को समर्पित है. यह महोत्सव हर साल जनवरी के महीने में मनाया जाता हैं. बीकानेर ऊंट महोत्सव राज्य के सबसे रंगीन और जीवंत त्योहारों में से एक है.राजस्थान सरकार राजनैतिक कैदियों को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देगी
लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन सेवा के लिए संबंधित जेल अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी
अपने कर्मचारियों को एरियर के साथ देगी 7वें वेतन आयोग का फायदा: राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार ने अपने 12.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग का फायदा देने वाली है. कर्मचारियों और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग का फायद 1 जनवरी 2017 से दिया जाएगा.गंगा कुमारी देश में पहली ट्रांसजेंडर पुलिस कांस्टेबल बनी
राजस्थान हाईकोर्ट ने 13 नवम्बर 2017 को किन्नर गंगा कुमारी के पक्ष में फैसला सुनाया. राजस्थान हाईकोर्ट के इस निर्णय के बाद प्रदेश के अन्य किन्नरों के लिए सरकारी नौकरी के दरवाजे खुल गए. गंगा कुमारी की यह नियुक्ति राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर की गई.राजस्थान विधानसभा में ओबीसी आरक्षण विधेयक पारित
राजस्थान में इससे पहले ओबीसी समुदाय को 21 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है जिसे सरकार ने पांच प्रतिशत बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है.राजस्थान में सरकारी कर्मियों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज कराने के लिए सरकारी अनुमति अनिवार्य
राजस्थान सरकार ने हाल में एक अध्यादेश जारी किया जिसमें भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन किए हैं, जो राजस्थान में ही लागू होंगे.राजस्थान उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम को शामिल करने वाला पहला राज्य
राज्य के कॉलेज शिक्षा विभाग ने इग्नू के सहयोग से राज्य में कॉलेजों के लिए उद्यमशीलता और कौशल विकास हेतु 16 पाठ्यक्रम तैयार किए हैं.
- .
राजस्थान के करंट अफेयर्स जीके
Reviewed by Dharmaram
on
December 17, 2018
Rating: 5

No comments: